आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘Om: The Battle Within’ का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च, एक्शन में आये नजर

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘ओमः द बैटल विदइन’ का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की थीम को बताया, “लड़ाई के साहस को जिंदा रखने के लिए एक लड़ाई.” आदित्य रॉय कपूर इसमें बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वह एकदम धांसू लुक में नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर में वह हथियारों से लदे हुए हैं. उनके चेहरे पर अग्रेसन देखने दिखाई दे रहा है. कई लोगों का मानना है कि आदित्य रॉय कपूर की ‘ओमः द बैटल विदइन’ का फर्स्ट लुक फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन से प्रेरित है, क्योंकि कुछ-कुछ आदित्य ये लुक वैसा ही लगता है. इस फिल्म में आदित्य की को-स्टार संजना सांघी हैं. एक दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. इसकी जानकारी आदित्य और संजना ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी.
यहां देखिए आदित्य रॉय कपुर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
शूटिंग शुरू होने से पहले कटा केक
संजना सांघी और आदित्य रॉय कपूर ने शूटिंग शुरू होने से पहले केक काटा. संजना ने इसकी तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की. संजना इसके अलावा क्लैपबोर्ड की तस्वीर भी शेयर की जिसमें नौवें सीन का जिक्र है और क्लैपबोर्ड पर फिल्म का नाम लिखा है. संजना ने एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अहमद खान, शायरा अहमद खान, कपिल वर्मा समेत कई लोग मौजूद हैं.