फिल्म KGF चैप्टर 2 का टीजर हुआ रिलीज, संजय दत्त इस लुक में आये नजर

मुंबई. फिल्म केजीएफ चैप्टर वन की सफलता के बाद प्रशंसकों को फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने का इंतजार हैl अब खबर आई है कि इस फिल्म का टीजर फिल्म के मुख्य अभिनेता यश के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगाl इस बात की जानकारी फिल्म के एग्जीक्यूटिव निर्माता कार्तिक गौड़ा ने एक फैन को ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए दीl
कार्तिक गौड़ा ने बताया कि कन्नड और हिंदी में बनने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर 8 जनवरी को यश के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया जाएगाl उन्होंने यह बात भी कही कि टीजर एक अलग ही लेवल का होगाl एक प्रशंसक ने पूछा कि केजीएफ 2 रिलीज हुए 3 वर्ष हो गए हैंl अब कब फिल्म का टीजर आने वाला हैl इस पर कार्तिक ने लिखा, ‘यह उनके जन्मदिन पर आएगा और यह एक अलग स्तर का होगाl’
फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग अगस्त में कई महीनों के अंतराल के बाद शुरू हुईl कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद यह फिल्म दोबारा शूट होना शुरू हुई हैl इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैंl हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने संजय दत्त की भूमिका के लुक का अनावरण भी किया थाl इस फिल्म में वह एक विलेन की भूमिका में नजर आएंगेl