आंदोलनरत किसानों से सिंगर मीका सिंह ने की अपील, ‘कुछ लोग माहौल बिगाड़ रहे, आप शांति बनाए रखें’

मुंबई. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बाद किसान आंदोलन में मीका सिंह भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर मीका ना सिर्फ किसानों का समर्थन कर रहे हैं बल्कि हर उस शख्स को आड़े हाथों ले रहे हैं जो इसके विरोध में है.
अब मीका सिंह का एक और ट्वीट वयारल हो गया है. मीका ने सभी किसानों से शांति बनाए रखने और गलत भाषा ना बोलने की अपील की है. सिंगर के मुताबिक कुछ लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
ट्वीट में मीका लिखते हैं- मेरी सभी किसानों से अपील है कि शांति बनाए रखें. मैं नहीं चाहता कि कोई और गलती करें और हमारे किसानों को बुरा बनना पड़े. मुझे विश्वास है कि सरकार समाधान निकालेगी. प्लीज शांति बनाए रखो.
I request all the #farmer brothers please keep calm and protest , I don’t want some one else do the mistake and then we face the repercussions as a class of farmers … I’m sure #government will give us the solution.. but please sare shanti hi bana ke rakho … sat sri Akal.. pic.twitter.com/q4b9ZQpXeW
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 8, 2020
एक और ट्वीट में मीका सिंह ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं. सिंगर ने ट्वीट में कहा है- मैं सभी किसान भाइयों से रिक्वेस्ट करता हूं कि आप शांति बनाए रखो, गलत भाषा का इस्तेमाल ना करों. कुछ लोग गलत संदेश देने के लिए माहौल बिगाड़ रहे हैं. आप शांत रहें.