25 लाख का गाउन पहनकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रेगिस्तान में कराया फोटोशूट, देखे तस्वीरें

मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला ने रेगिस्तान में फोटोशूट करवाया हैl उन्होंने दो गाउन पहनकर फोटोशूट करवाया हैl उनकी कीमत लाखों में बताई जा रही हैl उर्वशी रौटेला ने इन फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं क्योंकि हमारे सपनों की मांग बहुत ज्यादा हैl’
उर्वशी रौटेला नया फोटोशूट सोल नाम की एक मगज़ीन के लिए करवाया हैl इसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैl सोल मैगजीन अरब वर्ल्ड की लोकप्रिय मगज़ीन हैl तस्वीरों में उर्वशी रौटेला को रेगिस्तान में खड़े होकर फोटो के लिए पोज करते हुए देखा जा सकता हैl उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैl उनकी तस्वीरों के अलावा उर्वशी रौटेला की ड्रेस भी चर्चा में हैl
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार उर्वशी का ऑरेंज गाउन करीब 2500000 रुपए का हैl उन्होंने एक रेड गाउन में भी फोटो शूट करवाया हैl जिसकी कीमत भी इतनी ही बताई जा रही हैl उर्वशी रौटेला बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl इसके पहले उर्वशी रौटेला ने अरब फैशन वीक में रैंप वॉक किया था और वह शो स्टॉपर बनी थीl उर्वशी रौटेला ने नेहा कक्कड़ की शादी में करीब 55 लाख रुपए का गाउन पहना थाl