मुंबई एयरपोर्ट पर अभिनेत्री जूही चावला की खोई डायमंड इयररिंग, सोशल मीडिया पर लोगों से की मदद की अपील

मुंबई. एक्ट्रेस जूही चावला ने रविवार को एक ट्वीट किया है. ये ट्वीट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस ट्वीट में बताया गया कि उनकी डायमंड इयररिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गयी है. उस इयररिंग के खो जाने से जूही चावला काफी परेशान हो गई हैं.
जूही ने ट्वीट कर सभी को इस घटना की जानकारी दी है. उन्होंने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनकी ये इयररिंग ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट वायरल हो चुका है.
जूही ने लिखी ये बातें
वायरल ट्वीट में जूही ने बताया है, ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेक इन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इसी बीच मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई. अगर कोई मेरी मदद करता है तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी. आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी. ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मेरी मदद कीजिए.