अभिनेत्री कंगना रनौत के दादा जी का 90 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर बयां किया अपना दर्द

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनोट के दादा जी का निधन हो गया। उन्होंने ट्विटर पर इसकी सूचना देते हुए भावुक ट्वीट किया, जिसमें कंगना ने बताया कि उनके घर पहुंचने से ठीक पहले ही उनका निधन हो गया। कंगना ने हाल ही में हैदराबाद में अपनी फ़िल्म थलायवी की शूटिंग पूरी की है।
कंगना ने ट्वीट में बताया कि उनके दादा जी का सेंस ऑफ़ ह्यूमर ज़बरदस्त था और वो सब प्यार से उन्हें डैडी कहा करते थे। सोमवार रात को किये गये ट्वीट में कंगना ने कहा- आज शाम में अपने माता-पिता के घर गयी, क्योंकि मेरे दादा जी श्री ब्रह्म चंद रनोट की तबीयत पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं थी। जैसे ही मैं घर पहुंची, वो पहले ही गुज़र चुके थे।वो 90 साल के थे। उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर ज़बरदस्त था और हम सब उन्हें डैडी बुलाते थे। ओम शांति। कोरोना वायरस लॉकडाउन में कंगना अपने गृहनगर मनाली में रह रही थीं।
हैदराबाद में थलायवी की शूटिंग पूरी करने के बाद कंगना हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं। कंगना ने उन्हें अपनी फ़िल्म तेजस की स्क्रिप्ट सौंपकर ज़रूरी अनुमतियां लीं। इसकी तस्वीरें भी कंगना ने सोशल मीडिया में पोस्ट की थीं। इस फ़िल्म में कंगना वायु सेना अधिकारी के किरदार में दिखेंगी।