सिंगर आदित्य नारायण पत्नी श्वेता अग्रवाल संग हनीमून मनाने पहुचे कश्मीर, तस्वीर आई सामने

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। आदित्य ने 1 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे लिए। दोनों ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में बेहद ही सिंपल तरीके से शादी रचाई थी। उनकी शादी में परिवार के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी और उनसे जुड़ी रस्मों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं शादी के बाद दोनों का रिसेप्शन भी काफी चर्चा में रहा। सिंगर के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी। वहीं अब आदित्य और श्वेता के हनीमून की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है जो काफी पसंद की जा रही है।
View this post on Instagram
आदित्य नारायण पत्नी श्वेता अग्रवाल संग शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर की हसीन वादियों में पहुंचे हैं। अदित्य ने कश्मीर के बाजार से एक बेहद ही खूबसूरत फोटो की शेयर की है। फोटो में आप देख सकते हैं कि आदित्य ग्रे कलर की जैकेट और सन ग्लासेस पहने हुए हैं। तो वहीं उनकी पत्नी श्वेता पिंक कलर के स्वेटर के साथ रेड कलर का कैप लगाए बेहद ही प्यार नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों की मुस्कान काफी प्यारी लग रही है। दोनों इस खास पल को एक साथ एंजॉय करके बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा, ‘हनीमून की शुरुआत हो चुकी है। धरती के स्वर्ग पर पहुंचे हैं। पहली बार कश्मीर में…।