‘लगान’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने इतने सालो बाद बॉलीवुड छोड़ने की बताई वजह

मुंबई I ‘लगान’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्मों में आने से पहले ग्रेसी सिंह टीवी सीरियल्स कर चुकी थीं, उन्होंने जी टीवी के शो ‘अमानत’ में घर से भागी हुई लड़की का रोल निभाया था. ग्रेसी ने बॉलीवुड में एंट्री तो बहुत ही शानदार की, लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर बी-ग्रेड फिल्मों और टीवी पर आकर रुक गया. आज वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में इसपर खुलकर बातें की है.
ग्रेसी सिंह ने बनाई बॉलीवुड से दूरी
ग्रेसी सिंह ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि क्यों उन्हें फिल्मों में और काम करने की इच्छा नहीं होती है. उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्मों में 7-8 साल काम किया है, और हां इसमें से अधिकतर रिजनल सिनेमा की फिल्में रही हैं. मेरी कभी फिल्मों में लगातार काम करते रहने की और किसी रेस का हिस्सा बनने की इच्छा नहीं थी. समस्या ही तब शुरू होती है जब आप उम्मीदें बांध लेते हैं. मैं हमेशा वर्तमान में रहना पसंद करती हूं.’
जीवन का मकसद सिर्फ एक्टिंग नहीं: ग्रेसी सिंह
इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरे मैनेजर जोशी जी मेरे प्रोजेक्ट्स का ख्याल रखते थे. वही प्रोड्यूसर्स को अप्रोच करते थे. वे साल 2008 में गुजर गए. मेरी इच्छी किसी भी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को कॉल करने की कभी नहीं हुई. यहां तक कि मेरे पास ज्यादा किसी का नंबर भी नहीं था. जब जोशी जी जिंदा थे तब भी मैं उनसे कहा करती थी कि अब बस, मुझे कुछ और करने दो. मेरे जीवन का मकसद सिर्फ एक्टिंग ही नहीं है.’
विद्या बालन को लेकर कही ये बात
‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में आपकी जगह विद्या बालन को लिए जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं विद्या बालन को लिए जाने पर खुश थी. मैं राजकुमार हिरानी का नजरिया देख सकती थीं. वास्तव में, एक समय आएगा जब मैं एक फिल्म डायरेक्ट करूंगी. मैं खुद अपनी डायरेक्शन के झुकाव को लेकर ऐसी ही दिशा चुनुंगी. मुझे कहानी लिखना भी पसंद है.’ एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वो आमिर खान, संजय दत्त, आशुतोष गोवारिकर, राजू हिरानी जैसी कई बड़ी सेलिब्रिटीज के टच में हैं.