एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फेसबुक, इन्स्टाग्राम और ट्विटर से डिलीट किए सारे पोस्ट, पढ़े क्या है वजह

मुंबई. नए साल पर दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को चौंका दिया है. दीपिका के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक भी पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं, सारे पुराने पोस्ट हटा दिए गए हैं. माना जा रहा है कि दीपिका ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. ऐसे में ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दीपिका का अकाउंट हैक हो गया है.
सकते में आ गए हैं फैन्स
अगर आप दीपिका की प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको कुछ नहीं मिलेगा. उनकी प्रोफाइल को देख कर फैन्स सकते में आ गए हैं. दीपिका के पोस्ट डिलीट होने के बाद फैन्स काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं.
फैन्स लगा रहे कयास
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि दीपिका पादुकोण का अकाउंट भी हैक हो गया होगा. वहीं कुछ लोग उनकी परेशानी जानना चाहते हैं कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया. असल वजह क्या है ये तो दीपिका के बताने के बाद ही पता चलेगा.
कई सितारों के अकाउंट्स हो चुके हैं हैक
वैसे बीते दिनों बॉलीवुड के कई नामी चेहरों के सोशल मीडिया हैंडल हैक हुए थे. अब लगता है दीपिका का नंबर आ गया है. विक्रांत मैसी, फराह खान, उर्मिला मातोंडकर, सिंगर अंकित तिवारी, एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और डायरेक्टर आनंद एल राय के अकाउंट भी बीते 15 दिनों में हैक हुए हैं.