‘बच्चन पांडे’ की पूरी यूनिट पहुंची जैसलमेर, जल्द ही शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

मुंबई. फिल्म अभिनेत्री कृति सनन और फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कास्ट एंड क्रू राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गई हैl इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली हैl इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और उनका परिवार स्पॉट किया गया थाl सभी ने अब प्लेन से एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें सभी खुश नजर आ रहे हैंl
फोटो शेयर करते हुए वर्धा ने लिखा, ‘पूरी तैयारियां हो गई हैl हम जैसलमेर के लिए रवाना हो रहे हैंl बच्चन पांडे की पूरी कास्ट और क्रू तैयार हैl यह एक मजेदार फिल्म होगीl’ हालांकि फोटो में अक्षय कुमार नहीं हैl अक्षय कुमार जल्द फिल्म के सेट पर पहुंचेंगेl इस बारे में वर्धा ने आगे लिखा है, ‘अक्षय कुमार ‘बच्चन पांडे’ आपकी कमी खली हैl’
गौरतलब है कि अक्षय कुमार जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगेl यह फिल्म पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसकी शूटिंग रुक गईl इस फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका निभाने वाले हैं, जो एक्टर बनना चाहता हैंl वही कृति सनन एक पत्रकार की भूमिका में है, जो एक निर्देशक बनना चाहती हैंl इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करने वाले है।