टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया अपना शानदार लुक, गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी का आया ये कमेंट

मुंबई. मुंबईः बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने दूसरे सॉन्ग ‘कैसानोवा’ में काम को लेकर बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर अपने सॉन्ग के लिए अपना पहला लुक जारी किया. उन्होंने एक टीजर भी जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने इस सॉन्ग को लेकर अपनी एक्साइटमेंट और खुशी भी जाहिर की है. उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों का आभार भी जताया है.
टाइगर श्रॉफ ने एक छोटे से टीजर के साथ लिखा, “अपने दूसरे सिंगल के पहले लुक को शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं, जिसे मैंने गाया है और यह आपका प्यार और समर्थन है जिसने मुझे फिर से ऐसा करने का साहस दिया है. आशा है कि आप लोगों को पसंद आएगा. हैशटैग कैसानोवा”
एकदम अलग लुक में टाइगर
वीडियो में, टाइगर एक खुली काली जैकेट में अपने एब्स पैक को दिखाते नजर आ रहे हैं, टाइगर चश्मे के साथ स्वैग की झलक दिखा रहे हैं, जहां वह एक स्टेज पर माइक के सामने खड़ी हैं, वहीं बैकग्राउंट में काफी अच्छी लाईटिंग और सजावट है. इसमें वह बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं. उनका हेयर स्टाइल भी बिल्कुल अलग दिख रहा है.
यहां देखिए गाने में टाइगर श्रॉफ का लुक
View this post on Instagram
दिशा पाटनी ने किया ये कमेंट
टाइगर श्रॉफ के इस टीजर पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उनकी इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी उनके टीजर पोस्ट पर कमेंट किया है. दिशा ने फायर वाले इमोजी के साथ क्लैपिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. पिछले साल, टाइगर ने ‘अनबिलिवेबल’ के साथ गायक के रूप में अपनी शुरूआत की थी.