अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटेन में लॉकडाउन के नियमों का नहीं किया पालन, पीछे पीछे सेलून में पहुंची पुलिस

मुंबई. भिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ लंदन में कोरोना लॉकडाउन के चलते फंसी हुई हैl अब उन्हें जोश वुड के स्टाइलिश सलून में अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गयाl हालांकि प्रियंका चोपड़ा और जोश वुड पर फाइन नहीं लगाया गयाl
पुलिस के प्रवक्ता ने मेल ऑनलाइन को बताया, ‘पुलिस को शाम 5:40 पर जानकारी दी गई थीl हेयर ड्रेसर के पास कोविड-19 लॉकडाउन के नियमों के उलंघ्घन की बात बताई गईl इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने सलून के मालिक को कोरोना 19 से जुड़ी सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दियाl उन पर कोई भी पेनल्टी नहीं लगाई गईl’
View this post on Instagram
सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूके में लॉकडाउन की घोषणा की हैl प्रियंका चोपड़ा का बाहर निकलना नियमों का उल्लंघन मानी जा रहा हैl सोमवार को ब्रिटेन निवासियों को जानकारी दी गई है कि उन्हें और कड़े नियमों का पालन करना पड़ सकता हैl प्रियंका चोपड़ा लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बुधवार को नजर आईl प्रियंका ने सफेद रंग का सूट पहना थाl वह सलून में हेयर अपॉइंटमेंट के लिए गई थीl सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन में एक बार फिर नेशनल लॉकडाउन लगेगाl इसके चलते नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10000 पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता हैl
ब्रिटेन में हेयर, ब्यूटी, नेल, सलून, टैटू पार्लर, स्पा, मसाज पार्लर, पियर्सिंग की दुकानें बंद हैl नए नियमों के बाद भी प्रियंका सलून में नियमों की धज्जियां उड़ाते देखी गईl उन्होंने एक विंटर कोट पहना था और उनके साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी थीl प्रियंका का कुत्ता भी उनके साथ थाl पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और सलून के अंदर के लोगों से बात करने लगीl तब प्रियंका चोपड़ा बाहर निकली और चली गईl प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री हैंl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl अभी हाल ही में वह हॉलीवुड फिल्म ‘वी कैन बी हीरोज’ में नजर आई थीl