भोजपूरी फिल्मों व भोजपूरी गानों की अश्लीलता पर लगेगी रोक, रवि किशन करेंगे पहल

भोजपूरी फिमों व गानों मे अश्लीलता हमेशा से विवाद का हिस्सा रहा हैं. अक्सर भोजपूरी फिमों व गानों मे अश्लीलता की भरमार होती है जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ देखने अक्सर असहजता महसूस करते है. लेकिन यह बात बस बातों मे रह जाती है.
लेकिन अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बीजेपी एमपी रवि किशन इसे लेकर खुलकर अपनी राय रखी है.
रवि किशन अक्सर तमाम सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी रवि ने केंद्र सरकार से इसके बारे बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाए। रवि किशन ने केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है।
रवि ने कहा- देश मे लगभग 25 करोड़ लोग भोजपूरी भाषा से प्रेम रखते हैं और इस से जुड़े लोग पुरी दुनिया मे हैं. और मै खुद इस फिल्म इंडस्ट्री पिछले 3 वर्षो से जुड़ा हुआ हुँ. इसके अलावा रवि ने संसद मे भोजपुरी को सविंधान की आठवीं अनुसूची मे स्थान दिलने के विधयक भी पेश किया है ताकि भारत सरकार द्वारा इस भाषा को संरक्षण मिल सके.