रुबीना दिलैक ने फिल्म में किया डेब्यू, फिल्म ‘अर्ध’ की शूटिंग शुरू

रिऐलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक और अब मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस अब बॉलिवुड में डेब्य करने जा रही हैं इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। रुबीना जिस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं उस फिल्म का नाम है ‘अर्ध’ और इसकी फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
रुबीना ने मंगलवार यानि कल 31 अगस्त को अपनी फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
इस पोस्टर में रुबीना बालों में गजरा लगाए सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं। पोस्टर में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया, होटल ताज महल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सिद्धिविनायक मंदिर और मरीन ड्राइव भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर से ऐसा अंदाजा लगाय जा रहा है यह फिल्म पूरी तरह मुंबई की कहानी पर ही आधारित होगी।
इस फिल्म का डायरेक्शन म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल करने जा रहे हैं। डायरेक्टर के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रुबीना दिलैक के अलावा राजपाल यादव, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। रूबीना को मानने वालों को रुबीना की इस पहली फिल्म का बेसब्री से इतंजरा रहेगा।