गहरा है अनन्या और आर्यन दोनों के पापा का रिश्ता, चंकी पांडे के ‘कर्जदार’ हैं शाहरुख खान

चंकी पांडे स्ट्रगल के दिनों में शाहरुख खान का बड़ा सहारा बने थे और यह वक्त शाहरूख कभी नहीं भूलेंगे।शाहरुख भी चंकी के लिए हमेशा कहते हैं, ‘चंकी मेरा बेस्ट फ्रेंड है।’ कुछ उसी तरह की दोस्ती चंकी और शाहरुख की बच्चों में भी देखने को मिलती है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, शाहरुख की बेटी सुहाना दोनों ही बेस्ट फ्रेंड हैं। और तो और अनन्या सिर्फ सुहाना ही नहीं बल्कि आर्यन खान की भी अच्छी दोस्त हैं। और जब आज आर्यन ड्रग्स केस में फंसे हैं तो और उसी केस में अनन्या का नाम भी सामने आ गया है और ऐसी स्थिति में भी अनन्या और उनके परिवार ने शाहरुख के परिवार का साथ नहीं छोड़ा है।
एक वक्त ऐसा था जब चंकी पांडे शाहरुख खान का बड़ा सहारा बने थे और उन्हें इंडस्ट्री में कदम जमाने में मदद की। दोनों की दोस्ती उस समय से है जब शाहरुख करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे। उस समय चंकी पांडे बेहद व्यस्त कलाकारों शामिल थे उस समय उनकी खूब फिल्में आ रही थी। लकिन इतने बड़े स्टारडम के बावजूद शाहरुख ने बताया था कि कैसे चंकी ने उन्हें अपने घर में पनाह दी। स्ट्रगल के दिनों में वह चंकी पांडे के घर पर ही रहे थे। और तो और उन दिनों चंकी पांडे जहां भी जाते शाहरुख को साथ ले जाते। वे चंकी ही थे जिन्होंने शाहरुख को इंडस्ट्री के लोगों से मिलवाया और जान-पहचान करवाई। इसेक आलावा चंकी पांडे ने आगे भी शाहरुख को अपना करियर शुरू करने में मदद की थी।