सामने आया अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ का पहला पोस्टर,अक्षय कुमार बने महादेव

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। यह फिल साल 2012 में आई थी.और ‘ओह माय गॉड 2’ इसी फिल्म का सिक्वल है .अक्षय ने इस फिल्म का पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज कर दिया है। वहीं अक्षय कुमार ने ब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया है उससे पता चला है कि अक्षय कुमार इस बार फिल्म में महादेव के किरदार में नजर आएंगे। अक्षय ने इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए हैं। जिसमें से पहले पोस्टर में भगवान भक्त के हाथ को थामे हुए नजर आ रहा है। वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय कुमार खुद महादेव के रूप में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय। आपके आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है ओएमजी 2 के लिए, हमारी सच्ची और ईमानदार कोशिश एक जरूरी सामाजिक मुद्दे को उठाने की। आदियोगी इस यात्रा के लिए हमें आशीर्वाद दें। हर हर महादेव।’
यहाँ आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने बाद ही उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। इसके अलावा इस फिल्म के शूटिंग शिड्यूल 17 दिनों के लिए उज्जैन में ही रखा गया है। यहां पर फिल्म के कुछ दृश्य अक्षय कुमार के साथ महाकाल मंदिर में शूट किए जाएंगे। फिल्म की बाकी शूटिंग इंदौर में भी होने वाली है।